95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित करेगा प्राइवेट स्कूल संघ
बरवाला, 2 फरवरी (निस)
एलआरएम हाई स्कूल, चानोत में प्राईवेट स्कूल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश प्रधान सत्यवान कुंडू ने की। प्राईवेट स्कूलों की समस्याओं पर विचार विमर्श के बाद संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि स्कूलों की मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा से मिलने का फैसला भी लिया गया। एलआरएम स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप पूनिया को सर्वसम्मति से प्रांतीय कोषाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं व बारहवीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा ब्लॉक, जिला, स्टेट लेवल के खेलों में मेडल जीतने वाले बच्चों को प्राईवेट स्कूल संघ सम्मानित करेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू के अलावा वरिष्ठ उप प्रधान अशोक कुमार व संजय धतरवाल, प्रांतीय महासचिव पवन राणा, उप प्रधान कुलदीप यादव, प्रदेश सचिव प्रदीप पूनिया, प्रेस सचिव राजबीर ढाका व सलिंदर शास्त्री आदि मौजूद रहे।