देश में 94 लाख यूडीआईडी कार्ड जारी, बंगाल में सिर्फ 9
12:36 PM Jun 07, 2023 IST
नयी दिल्ली, 6 जून (एजेंसी)
Advertisement
पूरे देश में अब तक 94.30 लाख दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) बनाए गए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में सिर्फ 9 कार्ड जारी किए गए हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।
यूडीआईडी कार्ड दिव्यांग व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में मदद करता है। इस बात की जानकारी नहीं है कि पश्चिम बंगाल में दिव्यांग लोगों के लिए कार्ड जारी करने की कोई अलग योजना है या नहीं।
Advertisement
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ लगातार बातचीत की जा रही है।
Advertisement