मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में परिवार पहचान पत्र की 105 में से 92 शिकायतों का समाधान

08:53 AM Dec 12, 2024 IST
हिसार में बुधवार को समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा एवं हिसार के एसडीएम हरबीर सिंह। -हप्र

हिसार, 11 दिसंबर (हप्र)
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनीं। जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार परिवार पहचान पत्र की 105 शिकायतों में से 92 का समाधान किया जा चुका है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के समाधान में देरी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी व लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement