मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एससी विद्यार्थियों के लिए 91.46 करोड़ जारी : डाॅ. बलजीत

07:49 AM Jun 09, 2024 IST

चंडीगढ़, 8 जून (हप्र)
पंजाब सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फार एस. सी स्टूडैंट्स स्कीम साल 2023- 24 के बकाया रहते 117346 विद्यार्थियों के लिए 91.46 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार के हिस्से के तौर पर जारी की गई है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य ज्यादा गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान करना है। डाॅ. बलजीत कौर ने कहा कि इस राशि के रलीज़ होने से अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों का जीवन स्तर ऊँचा उठाया जा सकेगा।

Advertisement

Advertisement