मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

90 साल के शिक्षक रामधारी ने घर पर किया मतदान

11:35 AM Sep 28, 2024 IST

रोहतक, 27 सितंबर (हप्र)
भारतीय निर्वाचन आयोग की पहल पर जाट स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक 90 वर्षीय रामधारी खोखर ने शुक्रवार को घर पर ही मतदान किया। निर्वाचन आयोग की टीम दोपहर बाद उनके भरत कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। इस दौरान सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कर उनका मतदान करवाया गया। इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी हुई। रामधारी खोखर ने घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने पर निर्वाचन आयोग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, जिसके तहत बुजुर्गों को घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 12-डी फार्म भरकर आवेदन किया गया।

Advertisement

Advertisement