मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी के नाम पर 90 लाख ठगे

07:58 AM Mar 28, 2025 IST

हांसी (निस)

Advertisement

प्रॉपर्टी में हिस्सा डालने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच को मिली एक शिकायत में जमीन खरीद में हिस्सा डालने को लेकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार हिसार के रवि कुमार ने पुलिस शिकायत में कहा कि कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उसकी मुलाकात चिकनवास के संदीप मलिक से हुई। दोनों ने हिसार के बीड़ में 35 कनाल जमीन का सौदा किया। उसने 45 लाख हांसी में दिए और बयाना लिखवा दिया। अक्तूबर 2024 में 45 लाख अलग-अलग खातों से संदीप के खाते में डलवा दिए। बाद में संदीप ने फोन उठाना बंद कर दिया और जमीन किसी और को बेच दी।

Advertisement
Advertisement