90 परिवार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए
11:50 AM Aug 27, 2021 IST
Advertisement
ऋषिकेश, 26 अगस्त (एजेंसी)
Advertisement
पिछले कुछ दिन से हो रही भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी के उफान पर आने के बाद इसके तट पर रहने वाले करीब 90 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को बुधवार रात को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, क्योंकि उनके घरों के किसी भी समय पानी में डूबने का संकट उत्पन्न हो गया था। देहरादून के जिलाधीश आर राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों से बात की।
कुमार ने उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह से उन 90 परिवारों के विस्थापन के लिए जमीन की पहचान करने और विस्तृत योजना बनाने को कहा है जिनके घर डूब गए हैं। कुमार ने कहा कि नदियों में बाढ़ आने के कारण भूमि के कटान से कृषि भूमि को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं।
Advertisement
Advertisement