For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

90 दिन काम करने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर होंगे समायोजित

07:24 AM Sep 11, 2021 IST
90 दिन काम करने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर होंगे समायोजित
Advertisement

चंडीगढ़, 10 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक्सटेंशन लेक्चरर्स की नीति में एक शैक्षणिक वर्ष में एक सेमेस्टर (कम से कम 90 दिन) के लिए कार्य करने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर्स को ‘समायोजित’ करने की मंजूरी दी है। साथ ही, उन्हें ‘विस्थापित एक्सटेंशन लेक्चरर’ मानने जैसे संशोधन पर भी मुहर लगाई है। शुक्रवार को सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार को एक्सटेंशन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन से एक प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था। इसमें उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याएं व शिकायतें रखी थीं। कार्यभार कम होने के कारण ट्रांसफर, प्रतिनियुक्ति या नियुक्ति के माध्यम से नियमित असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति के कारण कार्यमुक्त होने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर को भी इससे फायदा मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement