मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनावों में तैनात होंगी केंद्रीय बलों की 90 कंपनियां

08:50 AM May 16, 2024 IST
फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 90 कंपनियों की मंजूरी दी है। इनमें से कई कंपनियां हरियाणा में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने इंटर-स्टेट बाॅर्डर के अलावा शहरों में नियुक्त किया है। बाकी कंपनियां लोकसभा चुनावों के लिए 25 मई को होने वाली वोटिंग से दो-तीन दिन पहले हरियाणा पहुंचेंगी। वहीं, हरियाणा पुलिस के 35 हजार जवानों के अलावा होमगार्ड के 24 हजार जवान चुनाव ड्यूटी देंगे। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बुधवार को यहां बताया कि 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके लिए प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इससे जुड़े प्रत्येक पहलू का बारीकी से अध्ययन किया है। उन्होंने बताया कि 25 मई को प्रदेश में मतदान के लिए 10 हजार 343 मतदान पर कुल 20 हजार 6 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा उन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
इसके अलावा, 1362 स्थानों पर 3033 मतदान केंद्रों को संवेदनशील (क्रिटिकल) माना है। 51 मतदान केंद्रों को वल्नरेबल माना है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इन बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर प्रदेश में 130 अंतर्राज्यीय तथा 170 अंतरराज्यीय नाके लगाए गए हैं, जहां पर पुलिस की टीमों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, प्रदेश में 418 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 415 स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा 34 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने को लेकर 1039 पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई गई है, जो दिन-रात गश्त कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement