For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

90 लाख से बनने वाले ईपीडीएम ट्रैक का शिलान्यास

06:56 AM Mar 21, 2025 IST
90 लाख से बनने वाले ईपीडीएम ट्रैक का शिलान्यास
Advertisement


पंचकूला, 20 मार्च (हप्र)
Advertisement

महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 6 के मकान नंबर 34 के पास ईपीडीएम ट्रैक और पार्क नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर 4 के मकान नंबर 224 के पास ईपीडीएम ट्रैक और पार्क नवीनीकरण कार्य शुरू करवाया। इन दोनों के निर्माण पर 90 लाख रुपये खर्च होंगे। इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर के विकास में किसी प्रकार से कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पंचकूला के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं और समय-समय पर पंचकूला में विकास कार्य के लिए आते रहते हैं। मेयर ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पंचकूला समेत हरियाणा का विकास करवा रही है। यही कारण है कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई है। इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, सोनू बिडला, ओमवती पूनिया, सोनिया सूद, कैलाश मित्तल, जीवन प्रकाश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, प्रमोद वत्स, रूबी बंसल, वरसा राणा, परमिंदर सिंगला, सुखवीर पूनिया, उमेश सूद, आशीष रामपाल और सेक्टर के निवासी शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement