मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

90 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार गिरफ्तार

04:32 AM May 24, 2025 IST
टोहाना में शुक्रवार को लाखों रूपये की हेरोइन सहित काबू किया गया आरोपी पुलिस गिरफ्त में।-निस
टोहाना, 23 मई (निस)उपमंडल टोहाना की सब-तहसील कुलां स्थित पुलिस चौकी टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 ग्राम हेरोइन सहित एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त बलवीर निवासी नन्हेड़ी के रूप में हुई है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कुलां पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई दलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व चैकिंग अभियान पर थी कि गांव नन्हेड़ी के पास सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने वाहन को खेतों की ओर मोड़ दिया। इससे गाड़ी बंद हो गई। पुलिस टीम ने कार को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की तो उसके कब्जे से 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी कार चालक के विरुद्ध सदर थाना टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Advertisement

Advertisement