धारूहेड़ा से अपहृत 9 साल का मासूम मेरठ स्टेशन पर मिला
रेवाड़ी, 20 नवंबर (हप्र)
धारूहेड़ा से तीन दिन पहले अपहृत 9 साल का मासूम बच्चा मेरठ के रेलवे स्टेशन पर सकुशल मिल गया। इसके साथ ही परिजनों और पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। परिजन व पुलिस मेरठ पहुंचे और बच्चे लेकर आ गए।
धारूहेड़ा के आजाद नगर के सूरत सिंह का 9 साल का पोता चंदन अक्सर शाम को खेलने के लिए घर से बाहर जाता था। तीन दिन पहले वह घर से खेलने के लिए ही निकला, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी गई। सूरत सिंह उसके अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने बच्चे की खोज शुरू कर दी और इसकी सूचना आसपास के राज्यों के थानों में भी दी थी। मंगलवार रात को मेरठ जीआरपी को चंदन स्टेशन पर लावारिश घूमता मिला। पूछताछ करने पर चंदन ने अपना व पता बताया तो जीआरपी ने धारूहेड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी। परिवार के लोग पुलिस के साथ तुरंत मेरठ पहुंचे और बच्चे सकुशल बरामद किया। पूछताछ पर चंदन ने बताया कि जब वह घर के बाहर खेल रहा था तो एक युवक उसके पास आया और उसे बढ़िया चीज दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लेकर चल दिया था। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया और जब होश आया तो वह ट्रेन में था और मेरठ रेलवे स्टेशन पर उतर गया।