मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मानसा में 9 स्कूल बसों के चालान

07:40 AM Apr 13, 2024 IST
Advertisement

बठिंडा, 12 अप्रैल (निस)
हरियाणा में स्कूल बस हादसे के बाद शुक्रवार को मानसा के डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह के निर्देश पर मानसा में स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरप्रीत कौर संधू और करनवीर सिंह एटीयूए ने बताया कि चेकिंग के दौरान अधूरे दस्तावेजों वाली 9 बसों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल वैन में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, कैमरा आदि बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। बस का रंग पीला होना चाहिए और पट्टी पर स्कूल का नाम लिखा होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी नंबर प्लेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, महिला अटेंडेंट आदि सुविधाएं अनिवार्य हैं। इस दौरान जिला बाल संरक्षण कार्यालय से राजिंदर कुमार वर्मा, जिला शिक्षा कार्यालय से हरीश कुमार, यातायात प्रभारी यादविंदर सिंह उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement