मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्राईसिटी में काेरोना के 9 पाॅजिटिव केस

06:59 AM Sep 05, 2021 IST

चंडीगढ़ /पंचकूला, 4 सितंबर (नस)

Advertisement

चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना के 5 पाॅजिटिव मामले सामने आए। रोगियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग, यूटी के मुताबिक शहर में 43 संक्रमित रोगियों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटों में 2030 सैंपलों की जांच की गई। उनमें सेक्टर 19, 24, 38, 39 और पीजीआई कैंपस से 1-1 मरीज के सैंपल पाॅजिटिव मिले। दूसरी तरफ, आइसोलेशन वार्ड से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं मोहाली में आज 4 नए केस मिले।

उधर पंचकूला के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आज जिले में कोरोना का ग्राफ घटकर जीरो दर्ज हुआ है और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.74 प्रतिशत हुआ है।

Advertisement

अम्बाला में राहत

अम्बाला शहर (हप्र) : कोरोना महामारी को लेकर आज भी रिपोर्ट शून्य रही। आज कोई नया मामला सामने नहीं आया और न ही किसी को डिस्चार्ज किया गया। अब जिला में मात्र 2 कोरोना एक्टिव मरीज हैं और होम आइसोलेट हैं। महामारी के कारण अब तक जिला के 509 लोगों को मौत हो चुकी है जबकि 301114 लोगों को संंक्रमित हो चुके हैं।

Advertisement
Tags :
काेरोनाट्राईसिटीपाॅजिटिव