52 गाड़ियों सहित चोर गिरोह के 9 लोग काबू
मोहाली 18, अगस्त (निस)
सीआईए मोहाली पुलिस ने गन प्वाइंट पर वाहन चोरी व स्नैचिंग करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अलग-अलग केसों में अब तक 52 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। एसपी (डी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि इस गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस गिरोह ने 100 के करीब गाड़ियां चोरी की थीं। जांच के दौरान आरोपियों के 13 और अन्य साथी भी मामले में नामजद किए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी बाकी है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार : आरोपियों में 27 वर्षीय रामजी सिंह, 33 वर्षीय चनप्रीत सिंह दोनों दिल्ली वासी, 27 वर्षीय गिरीश बेंबी, 29 वर्षीय मनिंदर सिंह दोनों तरनतारन वासी, 28 वर्षीय हरजोत सिंह अमृतसर, 45 वर्षीय राजेश कुमार कक्कड़ मोगा जोकि इस समय लुधियाना में रह रहा था। इसके अलावा परगट सिंह, सतवंत सिंह उर्फ बिट्टू, करमजीत सिंह तीनों पटियाला वासी शामिल हैं।