ट्राईसिटी में कोरोना के 9 नये केस
चंडीगढ़, 5 सितंबर (नस)
ट्राईसिटी में रविवार को कोरोना संक्रमण के 9 नये मामले सामने आए हैं। हालांकि आज किसी कोरोना रोगी की मौत की खबर नहीं है। चंडीगढ़ में रविवार को 2 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गए। सेक्टर 8 और 45 में एक एक रोगी की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन में भर्ती 5 मरीजों को स्वस्थ पाते हुए डिस्चार्ज कर दिया। विभाग ने बतया कि पिछले एक सप्ताह से शहर में 0.19 प्रतिशत की दर से मरीज संक्रमित पाए गए हैं। शहर में 40 सक्रिय मरीज हैं और 814 लोग संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
मोहाली में 6 नये मामले, 4 स्वस्थ
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में रविवार को कोविड -19 के 6 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 मरीजों ने कोविड को मात दी है। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 68634 पहुंच गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली डेराबस्सी बुथगढ़ से 1-1 ढकोली से 3 केस शामिल है। जिले में और 67525 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 49 मामले एक्टिव है जबकि मरने वालों की संख्या 1060 हो गई है।
पंचकूला में आया एक पाॅजिटिव केस
पंचकूला (ट्रिन्यू) : पंचकूला में रविवार को सेक्टर 27 से 26 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिले में रिकवरी रेट 98.74 और पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत है। यहां अब तक 40371 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें पंचकूला जिला के 30688 केस हैं। सक्रिय केसों की संख्या 9 है जबकि 30302 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 377 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 824 लोगों के सैंपल लिये गये। अब तक आरटी पीसीआर व रैपिड एंटिजन के 4,14,571 सैंपल लिये जा चुके हैं।