मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर नौ लाख ठगे

08:45 AM Aug 30, 2024 IST

फरीदाबाद, 29 अगस्त (हप्र)
शेयर मार्केट और एक ऐप में निवेश करने पर राशि दोगुनी होने का झांसा देकर व्यक्ति से ठगी कर ली गई। आरोपियों ने 9 लाख 25 हजार रुपये निवेश करा लिए। आरोप है कि वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ने के साथ ही मोबाइल में ट्रेडिंग के लिए ऐप भी डाउनलोड कराई गई। ग्रुप में कई अन्य लोग भी अपनी निवेश राशि दोगुनी होने का दावा कर रहे थे।
पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-82 एरिया की सोसायटी में रहने वाले धर्मेन्द्र ने दी है। इनका कहना है कि कुछ दिन पहले वॉट्सएप पर एक लिंक आया था। जिसमें शेयर मार्केट में निवेश पर बेहतर मुनाफे की बात लिखी थी। लिंक पर क्लिक करने के बाद धर्मेन्द्र को एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। कुछ दिन तक धर्मेन्द्र ग्रुप को देखता रहा। जिसमें कई लोग उनकी निवेश राशि शेयर मार्केट व ऐप में दोगुनी होने के मैसेज कर रहे थे। इसे देखकर धर्मेंद्र भी निवेश करने को राजी हो गया। उसे एक ऐप का लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड कराई गई। ऐप में उसकी लॉगिन आईडी भी बनायी गई। वॉट्सएप मैसेज भेजकर निवेश के लिए कहा गया और अलग-अलग बैंक खातों में कुल 9 लाख 25 हजार रुपये निवेश करा लिए। लेकिन न तो रुपये वापस मिले और न ही मुनाफा मिला। मामले में शिकायत पुलिस को दी गई। थाना पुलिस की टीम अब मामले में मोबाइल नंबर व बैंक खातों की डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement