मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चीन पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से 9 की मौत

07:53 AM Jun 18, 2025 IST

बीजिंग, 17 जून (एजेंसी)
मध्य चीन में एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट सोमवार को हुनान प्रांत के लिनली काउंटी में हुआ। सरकारी मीडिया मंचों पर प्रसारित वीडियो में कारखाना स्थल पर भीषण विस्फोट और धुएं का गुबार उठते दिखा। विस्फोट से आस-पास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा और लोग गिरते मलबे से बचने के वास्ते छिपने के लिए भागते नजर आए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, खोज एवं बचाव अभियान जारी है तथा दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच दल गठित किया गया है।

Advertisement

Advertisement