फ्रांस के ‘फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स’ में अमिताभ बच्चन की 9 फिल्में
नयी दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसी)
फ्रांस के ‘फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स’ के 45वें संस्करण में एक विशेष खंड में अमिताभ बच्चन की 9 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। आयोजकों ने सोमवार को बताया कि समारोह 24 नवंबर से तीन दिसंबर तक फ्रांस के शहर ननतेस में आयोजित किया जाएगा। बच्चन को समर्पित इस विशेष खंड में उनकी 1970 और 1980 के दशक की 9 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। ये फिल्में ‘त्रिशूल’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘शोले’, ‘डॉन’, ‘कभी-कभी’, ‘दीवार’, ‘काला पत्थर’ और ‘अभिमान’ हैं।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) के साथ साझेदारी और भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से इस विशेष खंड का आयोजन किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने इस विशेष सम्मान पर कहा कि उन्हें यह सुनकर खुशी हुई कि एफएचएफ उनकी नौ फिल्मों को ‘फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स’ में प्रदर्शित कर रहा है।