विशाल होर्डिंग गिरने से 9 की मौत, 100 के दबे होने की आशंका
मुंबई, 13 मई (एजेंसी)
मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को धूल भरी आंधी और बारिश के दौरान एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। एक अन्य घटना में, वडाला इलाके में तेज हवाओं के दौरान निर्माणाधीन मेटल पार्किंग टावर सड़क पर गिर गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
कम दृश्यता के कारण शाम को मुंबई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा और उपनगरीय ट्रेनों के संचालन में विलंब हुआ। 15 विमानों का गंतव्य बदलना पड़ा और विमानों का परिचालन करीब एक घंटे के बाद शाम 5.03 बजे फिर से बहाल हुआ। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘होर्डिंग उठाने के लिए क्रेन और गैस कटर सहित मशीनरी मौके पर भेजी गई है। होर्डिंग के नीचे 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। अब तक 78 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है, जबकि 70 अन्य घायल हैं।’