स्पा सेंटर से 4 युवतियों सहित 9 पकड़े
सिरसा, 2 अप्रैल (हप्र)
शहर के डबवाली रोड स्थित स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद सोमवार रात को पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर वहां से चार लड़कियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार डीएसपी सिटी सुभाष चंद को सोमवार रात गुप्तचर से सूचना मिली कि गांव केलनिया निवासी दो युवकों ने डबवाली रोड पर स्पा सेंटर खोल रखा है। मसाज की आड़ में इस सेंटर के अंदर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस सेंटर के अंदर पहुंची तो एक व्यक्ति खड़ा मिला। उसकी पहचान नरेश कुमार निवासी केललियां के रूप में हुई। उसने सेंटर मालिक का नाम सुरेंद्र कुमार बताया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के काउंटर में बैठी महिला को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में बने कैबिनों में से नोहर निवासी नरेश, हनुमान, कन्हैया लाल के अलावा चार युवतियां बरामद की। पुलिस ने सेंटर मालिक से स्पा सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा, जो वह प्रस्तुत न कर सका। इसके बाद पुलिस ने सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार,नरेश कुमार व मैनेजर सहित सभी लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया।