For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

9/11 attacks: बाइडेन प्रशासन को 9/11 हमले के सरगना के साथ समझौते को रोकने में मिली सफलता

11:14 AM Jan 10, 2025 IST
9 11 attacks  बाइडेन प्रशासन को 9 11 हमले के सरगना के साथ समझौते को रोकने में मिली सफलता
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

वाशिंगटन, 10 जनवरी (एपी)

Advertisement

9/11 attacks: बाइडेन प्रशासन को 9/11 हमलों के सरगना खालिद शेख मोहम्मद की दोष स्वीकार करने संबंधी याचिका को अस्थायी रूप से रोकने में सफलता मिली है, जिससे सजा को लेकर मोहम्मद के समझौता करने पर रोक लग गई है। अगर समझौता हो जाता तो मोहम्मद 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर अल-कायदा के हमलों के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने से बच जाता।

प्रशासन के वकीलों ने संघीय अपीलीय अदालत से आग्रह किया था कि वह क्यूबा के ग्वांतानामो बे में शुक्रवार को होने वाली मोहम्मद की दोष स्वीकार करने संबंधी याचिका पर सुनवाई रोक दे।

Advertisement

बाइडेन प्रशासन ने इस सप्ताह कोलंबिया जिले की संघीय अपीलीय अदालत के समक्ष इस संबंध में याचिका दायर की थी। संघीय अपीलीय अदालत ने बृहस्पतिवार शाम को अस्थायी रोक पर सहमति जताई। अदालत ने कहा कि यह रोक केवल तब तक रहेगी जब तक सरकार के अनुरोध में मौजूद दलीलों पर पूरी तरह से विचार नहीं कर लिया जाता।

अदालत ने कहा कि इसे अंतिम निर्णय नहीं माना जाना चाहिए। मोहम्मद को शुक्रवार को दोष स्वीकार करने से रोकने के लिए यह सरकार का अंतिम अनुरोध था।

11 सितंबर 2001 को अल-कायदा के हमलों में मारे गए लगभग 3,000 लोगों में से कुछ के परिवार के सदस्य सुनवाई के लिए क्यूबा के ग्वांतानामो बे में स्थित अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर एकत्र हुए।

Advertisement
Tags :
Advertisement