मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

9 लाख की ड्रग्स से साथ तस्कर काबू

06:47 AM Jul 13, 2025 IST

पंचकूला, 12 जुलाई (हप्र)एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि सेल इंचार्ज की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पंचकूला में नशा तस्करी करता है और वह आज किसी को नशा सप्लाई करने वाला है। सेल इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर एक स्कोडा कार को रोका और उसमें सवार युवक को काबू किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्षवर्धन नाहरवाल निवासी सेक्टर-24, चंडीमंदिर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से ड्रग्स और चरस बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 9 लाख 20 हजार रुपये है । आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

Advertisement

 

Advertisement