8th Pay commission आठवें पे-कमीशन, पुरानी पेंशन को लेकर होगा आंदोलन : लाम्बा
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)
ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन ने केंद्र सरकार द्वारा आठवें पे-कमीशन के गठन, पुरानी पेंशन बहाली और ठेका संविदा कर्मियों को नियमित करने से स्पष्ट इनकार करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। फेडरेशन ने कर्मचारियों एवं शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर नववर्ष में नए सिरे से पुनः राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है।
ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि 28-29 दिसंबर को कानपुर (उत्तर प्रदेश) में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें आंदोलन की ठोस योजना बनाई जाएगी। बैठक में ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के संगठनों के प्रधान व महासचिव भाग लेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हर साल करोड़ों का मुनाफा कमाने वाले चंडीगढ़ पावर डिपार्टमेंट और उप्र सरकार द्वारा पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने की भी घोर निंदा की और 22 को लखनऊ और 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाली बिजली महापंचायत का पुरजोर समर्थन किया।