For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

89 वर्षीय अमृतकला ने घर से किया मतदान

08:54 AM May 21, 2024 IST
89 वर्षीय अमृतकला ने घर से किया मतदान
भिवानी में सोमवार को बुजुर्ग महिला से मतदान करवाती चुनाव आयोग की टीम। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र) :

लोकसभा चुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की घर से ही मतदान करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संबंधित बूथ व ब्लॉक के बीएलओ टीम के साथ ऐसे मतदाताओं के घर जाकर मतदान करवा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया 25 मई को होने वाले मतदान से पहले पूर्ण कर ली जाएगी। भिवानी जिले में अब तक घर से मतदान के लिए 298 मतदाताओं ने फॉर्म 12डी भरकर प्रशासन को घर से मतदान की अपील की है। भिवानी विधानसभा के बूथ नंबर-28 की 89 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता अमृतकला ने सोमवार को अपना मतदान भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद चुनने के लिए किया। अमृतकला की पुत्रवधु सागरिका मल्होत्रा ने बताया कि उनकी 89 वर्षीय बुजुर्ग सास का मतदान करवाने के लिए चुनाव विभाग की टीम उनके घर पहुंची तथा उनकी बुजुर्ग सास का मतदान करवाया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×