For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

88500 सोना रिकाॅर्ड ऊंचाई पर

05:00 AM Feb 11, 2025 IST
88500  सोना रिकाॅर्ड ऊंचाई पर
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (एजेंसी)
मजबूत वैश्विक रुझानों और कमजोर रुपये के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सार्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर हाजिर बाजारों में सोने ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया। आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की भारी खरीदारी से भी कीमतों में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत एक हजार रुपये बढ़कर 97500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Advertisement

सेंसेक्स 548 अंक लुढ़का

मुंबई (एजेंसी) : स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 548 अंक लुढ़क गया। अमेरिका की शुल्क लगाने की नयी चेतावनी से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ और बैंक, धातु तथा पेट्रोलियम शेयरों में बिकवाली हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 178.35 अंक गिरावट के साथ 23,381.60 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका की शुल्क लगाने की नई चेतावनी का बाजार धारणा पर असर जारी है। निवेशक सतर्क रुख अपनाते हुए अपना पैसा सोने जैसे सुरक्षित निवेश उत्पादों में लगा रहे हैं।’ सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। सेंसेक्स पांच फरवरी से अबतक चार कारोबारी सत्रों में कुल 1,272 अंक और निफ्टी 357 अंक नीचे आ चुका है।

इस्पात, एल्युमीनियम पर लगाएंगे 25% शुल्क : ट्रंप

वाशिंगटन (एजेंसी) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। फ्लोरिडा से न्यू ऑरलियन्स जाते समय ‘एयर फोर्स वन’ विमान में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में आने वाले किसी भी इस्पात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगेगा।’ एल्युमीनियम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘एल्युमीनियम भी व्यापार दंड के अधीन होगा।’ ट्रंप ने ‘पारस्परिक शुल्क’ की बात भी दोहराई, जिसका मतलब है कि अमेरिका उन देशों के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाएगा, जिन्होंने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘यदि वे हमसे 130 प्रतिशत शुल्क ले रहे हैं और हम उनसे कुछ भी शुल्क नहीं ले रहे, तो अब यह स्थिति ऐसी नहीं रहेगी।’ इस बीच, नयी दिल्ली में इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने सोमवार को कहा कि इस्पात आयात पर शुल्क लगाने की अमेरिकी घोषणा का भारतीय उद्योग पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि घरेलू बाजार मजबूत है और अमेरिका को होने वाले निर्यात की मात्रा बहुत ज्यादा नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement