For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भीषण गर्मी में 88 ने किया रक्तदान

07:56 AM Jun 01, 2024 IST
भीषण गर्मी में 88 ने किया रक्तदान
Advertisement

पंचकूला (हप्र)

भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी एवं ब्लड बैंक, सिविल हॉस्पिटल के सहयोग से शक्ति भवन में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन हरियाणा पावर यूटिलिटी के अध्यक्ष एके सिंह आईएएस ने किया । उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। शिविर में एचपीवीएनएल पंचकूला के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार अग्रवाल आईएएस एवं हरियाणा पावर यूटिलिटी के डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर रवि घई का विशेष सहयोग रहा। शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान जागरूकता शिविरों में 88 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एमएम मट्टा चीफ इंजीनियर, योगेश गुप्ता सुप्रिंटेंडिंग इंजीनियर, डॉ. रोजी बंसल, डॉ. मुकेश कुमार मकरोलिया,डॉ. मधु गुप्ता, अनिल गुप्ता एसई रिटायर्ड, संजीव गर्ग एसडीओ एवं ट्रस्ट के दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, गुलशन कुमार, सतगुरु प्रसाद, एनएन पुरी, राजेंद्र कौशल, दिव्य गुप्ता, मक्खन सिंह उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×