शहीद राजगुरु की जयंती पर 88 ने किया रक्तदान
रोहतक, 25 अगस्त (हप्र)
शहीद-ए-आजम राजगुरु की जयंती के उपलक्ष्य में सुनो नहरों की पुकार मिशन एसोसिएशन द्वारा लगाए गए शिविर में 88 युवाओं ने रक्तदान किया। शीला बाईपास पर स्टार अकेडमी के सहयोग से लगाए गए शिविर में मुख्य अतिथि पीजीआईएमएस रोहतक के गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण मल्होत्रा व स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. वाणी मल्होत्रा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल उपस्थित रहे।
मिशन के सहसचिव अजय हुड्डा ने बताया कि यह कैंप शहीद ए आजम राजगुरु की जयंती के उपलक्ष्य में लगाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। स्टार अकेडमी के निदेशक अमित हुड्डा का भी जन्मदिन इस अवसर पर मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. जसमेर सिंह, मुकेश नैनकवाल, विनय मलिक, राजबीर मलिक, वेदपाल नैन, बिजेंद्र हुड्डा, सुंदर जेटली, मोहित खोखर, डॉ. रविंद्र नांदल, कैप्टन राजबीर मलिक, अश्विनी, जतिन, अंशु, कृष्णा, आशीष, दिशा, प्रियंका, हिमांशु, सन्नी आदि मौजूद रहे।