मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रैप का उल्लंघन 879 पर लगाया 37 लाख रुपए जुर्माना

08:27 AM Dec 05, 2024 IST

गुरुग्राम, 4 दिसंबर (हप्र)
केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगाए गए ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पालना सभी के लिए जरूरी है तथा उल्लंघना करने वालों पर नियमानुसार चालान की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि निगम टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं तथा अब तक 879 उल्लंघनकर्ताओं पर 36.70 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें कचरा जलाने के मामले में 21 चालान, तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने के मामले में 39 चालान, निर्माण व तोड़फोड़ गतिविधियों के मामले में 202 चालान, सीएंडडी वेस्ट डालने के मामले में 27 चालान, कचरा डालने के मामले में 331 चालान तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग मामले में 259 चालान शामिल हैं।
निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण जीवन के लिए बहुत आवश्यक है तथा हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एकसाथ मिलकर कार्य करें। आयोग द्वारा प्रतिबंधित की गई गतिविधियों को न तो स्वयं करें और न ही किसी दूसरे को करने दें।

Advertisement

Advertisement