For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

 867 छात्रों को गोल्ड मेडल वितरण समारोह की नई तिथि घोषित करे पंजाब विवि

07:17 AM May 30, 2025 IST
 867 छात्रों को गोल्ड मेडल वितरण समारोह की नई तिथि घोषित करे पंजाब विवि
Advertisement


मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मई (हप्र)पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर देवेश मौदगिल ने विश्वविद्यालय के 867 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल देने में हो रही लंबी देरी पर एक बार फिर गहरी चिंता जताई है और पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को दोबारा पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
Advertisement

मौदगिल ने बताया कि वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक के छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय ने राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक के हस्तक्षेप के बाद 10 मई 2025 को एक समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी। लेकिन भारत-पाक सीमा पर तनाव की वजह से यह समारोह स्थगित कर दिया गया। अब जब हालात सामान्य हो चुके हैं और बाकी सभी गतिविधियां विश्वविद्यालय में दोबारा शुरू हो चुकी हैं, तो गोल्ड मेडल के वितरण के लिए नई तारीख की घोषणा न होना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।

देवेश मौदगिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि विश्वविद्यालय में कुछ ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो बीते 7 वर्षों से इस कार्यक्रम को होने नहीं दे रहे और आज भी प्रयासरत हैं कि यह आयोजन न हो सके। यह रवैया न केवल विद्यार्थियों के साथ अन्याय है, बल्कि विश्वविद्यालय की गरिमा के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि कुछ अधिकारी जानबूझकर इस आयोजन में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों और चांसलर स्तर पर इस विषय को उठायेंगे ताकि ऐसे गैर-जिम्मेदार कर्मियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मौदगिल ने कहा कि मेधावी छात्रों के सम्मान के लिए विश्वविद्यालय तुरंत नई तारीख़ों की घोषणा करे। उन्होंने कहा के ये छात्र हमारे विश्वविद्यालय की शान हैं और उनका सम्मान हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement