For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

863 लोगों की जांच कर दी मुफ्त दवाएं

10:29 AM Jul 22, 2024 IST
863 लोगों की जांच कर दी मुफ्त दवाएं
सोनीपत के गांव बैंय्यापुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में व्यवस्था बनाने में जुटे आयोजक डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 21 जुलाई (हप्र)
सिक्किम के पूर्व राज्यपाल चौ. रणधीर सिंह की स्मृति में ‘चौपाल संस्था’ द्वारा सोनीपत स्थित उनके पैतृक गांव बैंय्यापुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में 863 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर फ्री चश्मे, दवाएं वितरित की गईं। मेले के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें 15 से अधिक गांवों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
स्वास्थ्य मेले व भंडारे का आयोजन स्व. रणधीर सिंह के बेटे वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक द्वारा अपनी ‘चौपाल संस्था’ के बैनर तले रविवार को गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया। डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक व उनकी टीम के 22 चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की, जिसमें नेत्र रोग, ईएनटी, बाल रोग, हड्डी रोग, सामान्य व हृदय रोग, दंत रोग, चर्म रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा खून की जांच व ईसीजी के डॉक्टर मौजूद रहे।
पिछले 20 साल से समाज सेवा में कार्यरत ‘चौपाल संस्था’ के स्वास्थ्य मेले में आसपास के 15-16 गांव से आए 863 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 322 को चश्मे, 42 को कानों की मशीनें तथा ईसीजी, दवाइयां दी गईं। इस मौके पर चौपाल संस्था की ओर से अशोक सरोहा, धर्मवीर आंतिल, जयप्रकाश दलाल, मुकेश सरोहा, देवेंद्र सांगवान, करनैल राणा, सराजुद्दीन, राकेश वालिया तथा चौपाल के सभी सहयोगी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×