सफियाबाद में 86 गरीबों को 6 साल बाद मिला प्लाटों पर कब्जा
सोनीपत, 18 दिसंबर (हप्र)
गांव सफियाबाद में 6 साल बाद लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत वर्ष 2018 में ग्रामीणों को 100-100 वर्ग गज के प्लाटों का आवंटन किया गया था। उस समय रजिस्ट्री व इंतकाल किए भी कर दिए थे लेकिन लोगों को कब्जे नहीं मिल पाए थे। बुधवार को एसडीएम अमित कुमार व अन्य अधिकारियों की अगुवाई में प्लाटों का ड्रा निकालकर लोगों को प्लाटों पर कब्जे दिए गए। प्लाट मिलने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जताई।
गांव सफियाबाद के सरपंच सुखबीर कौशिक ने बताया कि गांव में वर्ष 2018 में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 86 ग्रामीणों को 100-100 वर्ग गज के प्लाटों का आवंटन किया गया था। उस समय इन प्लाटों की रजिस्ट्रियां ग्रामीणों के नाम करवाने के बाद इनका इंतकाल भी दर्ज करवा दिया गया था मगर उन्हें प्लाटों का कब्जा नहीं मिल पाया था। ग्रामीण कब्जा पाने के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके थे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी।
बुधवार को एसडीएम अमित कुमार की अगुवाई में अधिकारी गांव में पहुंचे और प्लाटों का ड्रा निकालकर उनके कब्जे सौंपे। इस दौरान डीडीपीओ जितेंद्र शर्मा, राई के बीडीपीओ सुरेंद्र, राई के नायब तहसीलदार अंकित, पंचायत आफिसर सुरेंद्र सिंगला, ग्राम सचिव वर्षा, सफियाबाद के सरपंच सुखबीर कौशिक, पंच जयकुमार मौजूद रहे।