मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जयपुर के वास्तु सलाहकार को झांसा देकर गाड़ी से चुराए 85 हजार

11:02 AM Sep 08, 2024 IST

सोनीपत, 7 सितंबर (हप्र)
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर गांव पतला के पास वास्तु सलाहकार की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर आॅयल फेंककर चोर 85 हजार रुपये व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जयपुर के शांति नगर निवासी वास्तु सलाहकार राकेश दाधीच ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह काम से अपने चालक मोहनलाल के साथ अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सोनीपत के गांव झुंडपुर आए थे। यहां से काम समाप्त कर वह वापस जयपुर के लिए निकले थे। जब वह केजीपी फ्लाईओवर पर गांव पतला के पास पहुंचे तो अचानक किसी ने उनकी तरफ इशारा किया। उसने बताया कि उनकी गाड़ी से आॅयल निकल रहा है। उन्होंने गाड़ी को रोक दिया। वह नीचे उतरकर गाड़ी को चेक करने लगे। इस दौरान अज्ञात ने उनकी गाड़ी से बैग चोरी कर लिया। उनके बैग में 85 हजार रुपये व अन्य सामान था। उन्होंने इसकी शिकायत कुंडली थाना में की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो दिन पहले इसी तरह गाड़ी पर आॅयल डालकर अधिवक्ता की गाड़ी से 10.90 लाख रुपये, लैपटॉप व अन्य सामान उड़ा लिया गया था। 22 अगस्त को नाथूपुर के पास कार से आॅयल टपकने का झांसा देकर 23 हजार रुपये, लैपटॉप व अन्य सामान चोरी किया गया था।

Advertisement

Advertisement