मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं से घर में जाकर करवाया मतदान

07:34 AM May 26, 2024 IST
Advertisement

बरनाला (निस) : शनिवार को जिले में 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों से घर में जाकर मतदान करवाया गया। जिला चुनाव अधिकारी पूनमदीप कौर ने जिले में 427 बुजुर्ग (85 प्लस) हैं जिनको घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी जा रही है। बरनाला के गुरु नानक नगर में रहने वाली दिलीप कौर (91), हरनेक सिंह (85) और दिव्यांग मतदाता हरजीत सिंह (43) ने सुविधा देने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद जताया। बता दें कि बरनाला विधानसभा क्षेत्र में 204 वोटर हैं जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है। इसी तरह महलकलां विधानसभा क्षेत्र में 75 और भदौड़ विधानसभा क्षेत्र में 148 मतदाता हैं। जिले में 118 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। इनमें सबसे ज्यादा 46 मतदाता महल कलां में हैं, जिनमें 21 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं। बरनाला में ऐसे 39 मतदाता हैं। इनमें 18 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग वोट नहीं डाल सके, उनका वोट 27 मई को डलवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement