‘85% पेटीएम वॉलेट यूजर्स को कोई समस्या नहीं’
06:56 AM Mar 07, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 मार्च (एजेंसी)
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि पेटीएम वॉलेट के 80-85 प्रतिशत यूजर्स को नियामकीय कार्रवाई के कारण किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बाकी यूजर्स को अपने एप अन्य बैंकों से जोड़ने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समयसीमा 15 मार्च तय की गई है। उन्होंने समयसीमा आगे बढ़ाने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक का दिया गया समय पर्याप्त है और इसे आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 80-85 प्रतिशत पेटीएम वॉलेट अन्य बैंकों से जुड़े हैं और शेष 15 प्रतिशत को अन्य बैंकों से जुड़ने की सलाह दी गई है।
Advertisement
Advertisement