करनाल जिले में 85 अवैध कॉलोनियां
करनाल, 3 अगस्त (हप्र)
अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के बावजूद जिले में 85 अवैध कॉलोनियां पनप गई हैं। जिला टास्क फोर्स की बुधवार को एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में करनाल के डीटीपी आरएस बाठ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 85 ऐसी कॉलोनियां का पता लगाया गया है, जो अवैध हैं और प्रारम्भिक स्टेज पर हैं। 40 कॉलोनियां अकेले करनाल अर्बन में हैं। उन्होंने बताया कि जिले में ड्रोन से सर्वे करवाया गया है। इनमें 45 कॉलोनियां ऐसी हैं, जो नगर पालिका व नगर निगम से बाहर हैं, बाकि अंदर हैं। सर्वे का मकसद ऐसी कॉलोनियों में तोड़फोड़ से पहले यह देखा जाएगा कि इसमें कितने मकान बने हुए हैं। बैठक में आरएस बाठ ने एडीसी के समक्ष अवैध निर्माण की तोड़फोड़ के लिए पर्याप्त पुलिस बल की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि ऐसी मुहिम में 25 पुलिस कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है। एडीसी ने कहा कि भविष्य में जो भी डेमोलिशन ड्राइव करनी हों, उसकी एडवांस सूचना एसपी कार्यालय को दे दें, ताकि समय पर उचित पुलिस बल का बंदोबस्त किया जा सके।