For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश के 844 शिक्षकों को किया गया पदोन्नत : महिपाल ढांडा

08:04 AM Jun 12, 2025 IST
प्रदेश के 844 शिक्षकों को किया गया पदोन्नत   महिपाल ढांडा
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिन्यू)
प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जाए। इसी कड़ी में 844 शिक्षकों को पदोन्नत किया है, जिनमें 4 प्रिंसिपल भी शामिल हैं। इसी तरह से जल्द ही बीईओ व डीईओ की प्रमोशन की जाएगी। शिक्षकों का तबादला भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केमिस्ट्री के 35 और 18 टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) को पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) पदोन्नत किया गया है। संस्कृत व अंग्रेजी के 1-1 पीजीटी, हिंदी के 2 पीजीटी को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बनाया गया है। इसी तरह से कॉमर्स के 4, अंग्रेजी के 207, जियोग्राफी के 1, इतिहास के 203, राजनीतिक शास्त्र के 137, समाजशास्त्र के 13, संस्कृत के 150, गृह विज्ञान के 37 और हिंदी के 35 टीजीटी को पदन्नोत करके पीजीटी बनाया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के हर सरकारी स्कूल के ढांचागत विकास को पूरा किया है और अन्य दिक्कतों का भी जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम बनाए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थी चुनौतियों का निपटान कर सकेंगे। भारत के विकास में कौशल आधारित शिक्षा का भी योगदान रहेगा। इसी को ध्यान में रखकर भी पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग चरणों में सभी तरह के टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव जल्द शुरू किया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे।
उन्होंने कहा कि हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का विजन है कि राजकीय स्कूलों में बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय हों। इसी को ध्यान में रखकर सरकार 197 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों एवं 250 पीएमश्री विद्यालयों में ई-पुस्तकालय का निर्माण करवाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement