For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बद्दी में 83 लोगों ने किया रक्तदान,

08:19 AM Jun 07, 2025 IST
बद्दी में 83 लोगों ने किया रक्तदान
बीबीएन में सेवा भारती के जिला अध्यक्ष जगदीप अरोड़ा बद्दी में अयोजियत रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए रक्तदाता। -निस
Advertisement

बीबीएन (निस)

Advertisement

सेवा भारती बद्दी द्वारा शुक्रवार को शिव मंदिर बद्दी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 83 लोगो ने रक्तदान किया। सेवा भारती बद्दी के अखिल मोहन अग्रवाल ने बताया कि शिविर में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के रक्ताधान औषधि विभाग द्वारा इस शिविर में रक्त एकत्रित किया गया। डॉ एकता और डॉ हर्षिता अग्रवाल के नेतृत्व में करीब एक दर्जन कर्मचारियों की टीम ने यह रक्त एकत्रित किया। डॉ एकता ने रक्तदानियों को रक्त बारे विस्तार से जानकारियां दी। इस अवसर पर महेश कौशल,क्लोराइड केम बददी के एम.डी. अनिल मलिक, हरिओम ठाकुर,अखिल मोहन,कृष्ण कौशल,अनुभव भसीन,सोनू बंसल,विनोद शर्मा,कुलबीर जमबाल, हरीश शर्मा,डिम्पल,शंकर,कमल,पंकज शर्मा,रमन कौशल,सुधांशु, यशकर,प्रदीप,डॉ अभिषेक और अन्य लोग उपस्थित हुए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement