मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

829 आम आदमी क्लीनिक साबित हो रहे हैं वरदान : डॉ. बलबीर

06:23 AM Jul 02, 2024 IST
Advertisement

मोहाली, 1 जुलाई (हप्र)
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे 829 आम आदमी क्लीनिक लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जल्द ही इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से रोके गए फंड राज्य के सुचारू विकास के मार्ग में बाधा बन रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री यहां गांव कुरड़ी में श्री सत्य साईं मानव सेवा ट्रस्ट और लायंस क्लब द्वारा खोले गए मुफ्त मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित एक हजार करोड़ रुपये और लगभग 7 हजार करोड़ रुपये रोके हैं। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस निशुल्क अस्पताल को डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एसएएस नगर (मोहाली) के साथ जोड़ा जाएगा। इससे पहले सेक्टर 71 एसएएस नगर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही फरिश्ते योजना लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि इसके दायरे में निजी अस्पतालों को भी लाया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य, सिविल सर्जन डॉ. देविंदर कुमार और एसडीएम मोहाली दीपांकर गर्ग भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement