For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

82 वर्षीय प्रीत सिंह ने 5 व 59 वर्षीय रणवीर मलिक ने जीते 4 मेडल

09:30 AM Apr 16, 2025 IST
82 वर्षीय प्रीत सिंह ने 5 व 59 वर्षीय रणवीर मलिक ने जीते 4 मेडल
Advertisement

रोहतक, 15 अप्रैल (हप्र)
दिल्ली में आयोजित खेलो मास्टर प्रतियोगिता में पांच मेडल के विजेता 82 वर्षीय प्रीत सिंह और चार मेडल के विजेता 59 वर्षीय रणवीर सिंह मलिक द्वारा मेडल जीतकर वापस आने पर सुनो नहरों की पुकार मिशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर दोनों खिलाड़ियों का फूल मालाओं व समृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। मिशन के संरक्षक दीपक छारा ने बताया कि धावक जल स्वच्छता के लिए शुरुआत से ही मिशन के साथ जुड़े हुए हैं। धावक रणवीर मलिक ने बताया कि यह प्रतियोगिता नयी दिल्ली के खेल गांव स्टेडियम में 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि 82 वर्षीय प्रीत सिंह ने 5000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल, 3 किलोमीटर रेस में भी गोल्ड मेडल, 800 मीटर रेस मे सिल्वर, 1500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल और 3 किलोमीटर तेज चाल में सिल्वर मेडल जीता।
धावक रणबीर मलिक ने बताया कि उन्होंने चार प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए चारों प्रतियोगिताओं को जीता जिसमें 5000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल 5 किलोमीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल और माहिती 3000 मीटर रेस में कांस्य पदक जीत कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया। रोहतक में पहुंचने पर दोनों मेडल विजेताओं का नहर पर आयोजित कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह संरक्षक दीपक छारा, महासचिव मुकेश नैनकवाल, सह सचिव अजय हुड्डा, कोषाध्यक्ष स्वीटी मलिक, वरिष्ठ सदस्य डॉ रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत,रणबीर मलिक, साहब सिंह धामड, डॉ संतलाल बुधवार, रविंद्र मलिक, सतबीर छिक्कारा, अशोक दहिया आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement