ब्राह्मण माजरा में 82 ने किया रक्तदान
07:03 AM Dec 21, 2024 IST
बीबीएन, 20 दिसंबर (निस)
रोटरी क्लब, बद्दी द्वारा नालागढ़ के ब्राह्मण माजरा में अल्ट्राफ्रेश मॉड्यूलर सॉल्यूशंस, न्यूटेक टेक्नोलॉजी सर्विस और श्री बालाजी इंडस्ट्रीज द्वारा सयुंक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ उद्योग के तीनो इकाई प्रमुखों राजीव शर्मा, रजनीश शर्मा और कमलेश प्रसाद शुक्ला ने सयुंक्त रूप से किया। शिविर में 82 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ की डॉ. रोली अग्रवाल ने अपनी टीम के करीब डेढ़ दर्जन लोगों के साथ मिलकर यह रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की प्रधान कविता बंसल, रोटेरियन्स दिनेश बंसल, कार्तिक शर्मा, अनुभव बंसल, सचिव अनुभव भसीन मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement