सिविल अस्पतालों में जल्द नियुक्त होंगे 800 डॉक्टर : आरती राव
पंचकूला, 24 जनवरी (हप्र)
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र बनाने के प्रस्ताव को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। साथ ही प्रत्येक जिले में एक-एक जिला आयुष केंद्र स्थापित किया जाएगा, ताकि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के व्यवहारिक और उपचारात्मक दृष्टिकोण को सुदृढ़ किया जा सके।
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री सुश्री आरती सिंह राव शुक्रवार को सेक्टर-3 पंचकूला स्थित हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थीं। उन्होने महर्षि पतंजलि की प्रतिमा का अनावरण, हरियाणा योग आयोग की बिल्डिंग के विस्तार का उद्घाटन किया। साथ ही आयुष विभाग की वेबसाइट और पत्रिका का विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेंगी कि हरियाणा योग आयोग को पर्याप्त स्टाफ मिले, ताकि लंबित परियोजनाएं जल्द ही अपना ठोस रूप ले सकें। उन्होंने बताया कि एचपीएससी के माध्यम से करीब 800 डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। ये भर्ती जल्द ही पूरी होगी और प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में 4 आयुर्वेदिक अस्पताल, 1 यूनानी अस्पताल, 6 आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, 6 पंचकर्मा केन्द्र, 515 आयुर्वेदिक, 19 यूनानी और 26 होम्योपैथिक औषधालय स्थापित किये हैं।