मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

800 गज के प्लॉट को लेकर खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

04:44 AM Apr 17, 2025 IST
भिवानी, 16 अप्रैल (हप्र)भिवानी में 800 गज के प्लॉट को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी मां व ताऊ घायल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक 30 वर्षीय राकेश के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि उनके हालुवास गांव में प्लॉट की पेमाइश के दौरान राकेश, उसकी मां व ताऊ पर दूसरे गुट के लोगों ने साजिश के तहत लाठी, डंडों व तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया, जिसमें राकेश की मौत हो गई और उसकी मां व ताऊ को गंभीर चोटें लगी हैं।

Advertisement

दीपक ने बताया कि राकेश के पिता व छोटे भाई की पहले मौत हो चुकी है। राकेश एक साल के बेटे का पिता था। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्लॉट को लेकर हालुवास गांव में हुए झगड़े की सूचनाएं पाकर वो नागरिक अस्पताल पहुंचे जहां राकेश दम तोड़ चुका था। हमलावर गांव के ही 6-7 लोग बताए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है और जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Advertisement

 

Advertisement