मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भारतीय मूल के छात्र को 80 प्र.श. गीता कंठस्थ

07:17 AM Jun 01, 2024 IST
Advertisement

वाशिंगटन, 31 मई (एजेंसी)
अमेरिका में फ्लोरिडा के सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र बृहत सोमा ने ‘स्िक्रप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ के टाईब्रेकर में 29 शब्दों का सही उच्चारण कर यह खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छोटे नस्ली समूह के बच्चों का दबदबा कायम रखा।
बृहत ने 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक नकद एवं अन्य पुरस्कार अर्जित किए। इस साल की प्रतियोगिता टाईब्रेकर तक पहुंची, जिसमें बृहत ने 90 सेकंड में 29 शब्दों का सही उच्चारण करके फैजान जकी को हराया। फैजान ‘लाइटनिंग राउंड’ में 20 शब्दों का सही उच्चारण कर पाये। बृहत का चैम्पियनशिप (प्रतियोगिता) शब्द ‘एब्सिल’ था, जिसे ‘पर्वतारोहण के दौरान ऊपर एक आगे निकले हुए हिस्से पर रस्सी के सहारे उतरना’ के रूप में परिभाषित किया गया है। आयोजकों ने कहा, ‘बृहत सोम की शब्दों पर अदभुत पकड़ है। अविश्वसनीय याददाश्त वाला यह लड़का एक भी शब्द नहीं चूका और स्क्रिप्स कप घर ले जा रहा है।’
प्रतियोगिता के दौरान बृहत के माथे पर सिंदूर का टीका लगा था जो शक्ति और पवित्रता का हिंदू प्रतीक है। उनके माता-पिता ने बताया कि बृहत को पवित्र हिंदू ग्रंथ भगवद गीता का 80 प्रतिशत हिस्सा याद था। बृहत ने कहा, ‘जब मुझे एहसास हुआ कि मैं जीत गया हूं तो मेरा दिल धड़कने लगा। मैं अभी भी उस पल को आत्मसात नहीं कर पाया हूं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement