For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत में 80 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंचेगी, छोटे किसानों को प्राथमिकता

10:26 AM Nov 10, 2024 IST
सोनीपत में 80 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंचेगी  छोटे किसानों को प्राथमिकता
Advertisement

सोनीपत, 9 नवंबर (हप्र)
गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद की कमी झेल रहे किसानों के लिए राहत की खबर आई है। जींद में शनिवार को डीएपी खाद का रैक पहुंचा, जिसमें से सोनीपत को 80 मीट्रिक टन खाद प्राप्त हुआ है। रविवार सुबह तक यह खाद विक्रेताओं की दुकानों तक पहुंच जाएगा। कृषि अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही एक और खाद रैक की आपूर्ति भी की जाएगी।
जिले में इस समय गेहूं की बिजाई प्रक्रिया तेज हो चुकी है। लगभग 1.45 लाख हैक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई की उम्मीद है और रबी सीजन में सोनीपत की डीएपी खाद की डिमांड 14 हजार एमटी तक पहुंच जाती है। इस बार गेहूं की अगेती बिजाई के चलते कई क्षेत्रों में खाद की कमी हो रही थी, लेकिन अब 80 मीट्रिक टन खाद दुकानों पर पहुंचने से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। अब तक जिले में 10729 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंच चुका है, जबकि पिछले साल की तुलना में इस साल खाद की आपूर्ति बेहतर रही है। गत रबी सीजन तक जिले में 8755 मीट्रिक टन खाद पहुंचा था। कृषि अधिकारियों के अनुसार, इस बार खाद के 40 प्रतिशत पैक्स छोटे किसानों के पास पहुंचाए जाएंगे, ताकि उन्हें अपने घर के पास खाद मिल सके और उन्हें शहर तक जाने की आवश्यकता न हो। विभाग ने खाद वितरण में छोटे किसानों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है और किसानों से अपील की है कि वे अधिक खाद का स्टॉक न करें।

Advertisement

"सोनीपत को 80 मीट्रिक टन खाद प्राप्त हुआ है, और जल्द ही दूसरा रैक भी आएगा। छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। ~
-डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत

Advertisement
Advertisement
Advertisement