For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

80 लाख खर्च कर जलभराव से निपटने के लिए किराए पर लगाये जायेंगे पंप

04:42 AM Jun 02, 2025 IST
80 लाख खर्च कर जलभराव से निपटने के लिए किराए पर लगाये जायेंगे पंप
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू।-निस
Advertisement
कुलदीप सिंह/निस
Advertisement

मोहाली, 1 जून

हर साल बरसात के मौसम में मोहाली का कुछ हिस्सा पानी में डूब जाता है। लोगों का करोड़ों रुपए का सामान खराब होता है। बरसात के मौसम में मोहाली के कई सेक्टरों में रहने वाले वासियों का चैन खो जाता है। बरसात का मौसम फिर आ रहा है और नगर निगम पंपों द्वारा पानी की निकासी के ‘फेल हो चुके सिस्टम’ को फिर से आजमाने जा रहा है। हालांकि पीड़ित इलाकों के पार्षद भी इसका विरोध कर रहे हैं। शहर में बारिश के दौरान होने वाले जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है। इस बार भी निगम ने करीब 80 लाख रुपये खर्च कर तीन महीनों के लिए ट्रैक्टर माउंटेड डी-वाटरिंग पंप किराए पर लेने का निर्णय लिया है। हालांकि, यह व्यवस्था पहले भी असफल रही है, क्योंकि पिछले साल बरसात के दौरान पंपों ने काम करना बंद कर दिया था। पार्षदों का कहना है कि यह नगर निगम की फिजूलखर्ची है और इस राशि से समस्या का स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।

Advertisement

इन इलाकों में जल भराव की भारी समस्या

जानकारी के अनुसार, फेज 3बी2, 4 व 5, फेज 11 और सेक्टर 70 व 71 शहर के वे क्षेत्र हैं जहां हर साल बरसात में जलभराव की गंभीर स्थिति बन जाती है। इसकेे अलावा फेज़ 1 केे कुछ हिस्से में भी लोगों को भारी परेशानी और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सीनियर डिप्टी मेयर व पार्षद सेक्टर 71, अमरीक सिंह सोमल, कुलजीत सिंह बेदी डिप्टी मेयर पार्षद फेज़ 3बी2, बलजीत कौर मोहाली पार्षद फेज़ 5, रूपिंदर कौर रीना, पार्षद फेज 4 ने कहा कि गमाडा इस समस्या के समाधान में कोई सहयोग नहीं कर रहा है। उल्टा एयरपोर्ट रोड और कुंभड़ा-बलौंगी सड़क को ऊंचा कर दिया गया है जिससे पानी सेक्टर 70 व 71 में घुस आता है। पक्का हल न होने तक लोगों को टेंपरेरी राहत देने के लिए पंप ही एकमात्र विकल्प है। इस साल भी पक्का हल न होने के कारण पंप किराए पर लेना मजबूरी है। मोहाली के फेज़-पांच वाली सड़क पर कॉज़वे बनने के बाद एचई मकान और साढ़े 7 मरला बेल्ट को राहत मिली है पर 10 मरला बेल्ट में बरसाती पानी की मार की समस्या बरकरार है। इसके हल के लिए सीधी पाइप बलौंगी नाले में डाली जा सकती है। यही इसका हल है।

क्या कहते हैं मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू

मोहाली में बरसाती पानी के निकास के के मुकम्मल हल के लिए सर्वे करवा कर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह नगर निगम के बस की बात नहीं है। इसके लिए सरकार को पत्र लिखा है। फंड आने के उपरांत यह काम करवाया जाएगा जिससे बरसाती पानी की मार से सदा के लिए मुक्ति मिल सकेगी।

Advertisement
Advertisement