80% प्रॉपर्टी टैक्स भरने वाली रिहायशी सोसायटी को विकास के लिए मिलेंगे 10 लाख रुपये : राव नरबीर
कैबिनेट मंत्री शनिवार को द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर 108 में शोभा सिटी में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शहर की 32 सोसाइटी से जुड़ी 20 प्रमुख समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
समस्याओं का समाधान रहेगी प्राथमिकता
राव नरबीर ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। ऐसे में प्रत्येक सोसाइटी में उनका पहुंचना संभव नहीं है लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सोसाइटी की संख्या को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया है कि आज के आयोजन की तरह एक निर्धारित स्थान पर समाधान शिविर लगाकर संबंधित क्षेत्र के आसपास की सभी सोसाइटी को वहां आमंत्रित किया जाएगा। शिविर में जिला प्रशासन व नगर निकाय व प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे। जो समस्याएं मौके पर नहीं सुलझी उनके लिए उसी क्षण अधिकारियों द्वारा उसके निवारण की समय सीमा भी बताई जाएगी।
प्रॉपर्टी आईडी प्रक्रिया का सरलीकरण
राव नरबीर सिंह ने प्रॉपर्टी आईडी की समस्या पर कहा कि सरकार ने इस विषय में संज्ञान लेते हुए प्रॉपर्टी आईडी बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। अब कोई भी व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी के सेल्फ सर्टिफाइड कागजों के साथ अपनी प्रॉपर्टी आईडी बना सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को करप्शन फ्री करना उनके पहला ध्येय है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे प्रयासरत है कि गुरुग्राम में सभी आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था बने।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त वाई. एस गुप्ता, एसीपी करन गोयल, डीटीपी मनीष यादव व आर एस भाट, शोभा सिटी के आरआरसी मेंबर ब्रिगेडियर अनिल हुड्डा, अडानी ओएस्टर रेजिडेंट से शिखा परिहार, एक्सपीरियन हार्टसोंग से प्रदीप परासर, गुड़गांव ग्रीन से जगदीप, एटीएस कोकून से राजन सुखीजा, पीयूष वर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।