8 साल का बच्चा ले उड़ा 35 लाख रुपये
अमन सूद/ट्रिन्यू
पटियाला, 3 अगस्त
एक अजीबोगरीब मामले में करीब आठ साल का लड़का शेरां वाला गेट पर एसबीआई की जोनल शाखा से 35 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। समझा जा रहा है कि इसमें किसी बड़े व्यक्ति का भी उसे साथ मिला। जिस बात ने पुलिस को चौंका दिया, वह यह है कि नाबालिग को ठीक से पता था कि कैशियर ने एटीएम में डाले जाने वाले पैसे कहां रखे थे।
सूत्रों ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। कैशियर ने एटीएम मशीन में लोड करने के लिए बैंक की तिजोरी से पैसे निकाले। सूत्रों के मुताबिक, ‘जैसे ही उसने कैश के बैग को केबिन के अंदर कुछ देर के लिए लावारिस रखा, एक बच्चा अंदर आया और बैग को उठा ले गया।’ उन्होंने कहा, ‘भारी वजन के कारण बच्चा मुश्किल से चल पा रहा था।’ बाद में, सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बच्चे के साथ कथित तौर पर एक व्यक्ति था। बैंक से बाहर निकलते ही उन्होंने एक ई-रिक्शा को रोका और उसमें सवार होकर चले गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ‘बैंक अमले की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि कैशियर ने बैग को केवल तीन से पांच मिनट के लिए लावारिस छोड़ दिया था। हम दो कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।’
पुलिसकर्मी ने कहा-30 साल के करिअर में ऐसा मामला नहीं देखा : मामले की जांच में शामिल एक पुलिसकर्मी ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि लड़के को बैग ले जाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। उसने अपराध को पूरी तरह से अंजाम दिया। अपने तीन दशक के करिअर में मैंने ऐसा मामला कभी नहीं देखा। लड़का यह अच्छी तरह से जानता था कि बैग कहां है। वह बेधड़क केबिन के अंदर चला गया और बिना किसी भय के चला गया। बैंक अधिकारियों ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब कर्मचारी और कैशियर मुख्य शाखा के बाहर एटीएम में नकदी भर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर, बिना अनुमति के किसी को भी उन केबिनों में जाने की अनुमति नहीं होती।’