मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कुटेल मेडिकल यूनिवर्सिटी में बनेंगे 8 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल’

10:25 AM Feb 17, 2024 IST
करनाल में शुक्रवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी का अधिकारियों के साथ दौरा करते विधायक कल्याण। -हप्र

करनाल, 16 फरवरी (हप्र)
विधायक हरविंद्र कल्याण व डीसी ने अधिकारियों के साथ कुटेल में निर्माणाधीन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का दौरा किया तथा चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
विधायक कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रगतिशील व दूरदर्शी सोच का ही यह नतीजा है कि करनाल जिले के कुटेल गांव में मेडिकल यूनिवर्सिटी की सौग़ात क्षेत्र को मिली है। इसके पूरा होने के बाद लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस यूनिवर्सिटी में 8 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेंगे। शुरुआती चरण में ओपीडी सेवाओं को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक जिले में या तो मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं या उनका काम शुरू हो गया है। डीसी अनीश यादव ने वहां मौजूद अधिकारियों को वहां चल रहे कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों के अधिकारियों सहित कुटेल व अन्य गांवों के सरपंच व प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement