मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मदवि ताइक्वांडो के 8 खिलाड़ियों का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन

01:36 PM Jun 07, 2023 IST
Advertisement

रोहतक (हप्र) : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की कामयाबी के तुरंत बाद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक कि ताइक्वांडो महिला, पुरुष वर्ग की टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 4 से 6 जून तक अयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 सिलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के 8 खिलाड़ियों ने चीन में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनकी इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजवीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, खेल निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने टीम के कोच सतीश ढुल, अशोक कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। खेल निदेशक डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने बताया कि इन 8 खिलाड़ियों में श्वेता यादव, सुमित, कुशाग्र शर्मा, अचुतम देव, शनाज परवीन, गीता यादव, प्रिया यादव और रितु यादव शामिल है। सभी खिलाड़ी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement